हमारा प्राइड वेतन खाता देश के सुरक्षा कर्मियों के प्रति हमारी भेंट है जिसे आपकी जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस खाते से आप कहीं भी और कभी भी बैंकिंग कर सकते हैं. आप विशेष सुविधाएं, आसान और तीव्रतर लेनदेन तथा मूल्य - वर्धित सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं तथा सुविधा एवं चिंतामुक्त बैंकिंग के नए अनुभव का आनंद उठा सकते हैं. सम्मानित प्राइड वेतन खाताधारक के रूप में आप तमाम लाभ व सुविधाओं के हकदार होंगे. एक कर्मचारी के रूप में आपको मिलने वाली कुछ लाभदायक सुविधाएं निम्नलिखत हैं :
आईडीबीआई बैंक के प्राइड वेतन खाते से लाभ
एक कर्मचारी के रूप में आपको मिलने वाले कुछ लाभ व सुविधाएं निम्नलिखत हैं :
हर तिमाही पर बहुशहरी सममूल्य पर देय चेक-बुक
निःशुल्क 24x7 सुविधा
इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और फोन बैंकिंग
बैंक की किसी भी शाखा में बैंकिंग – नकद आहरण और जमा
सभी शाखाओं में इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण
आईडीबीआई बैंक प्राइड वेतन खाते की विशेषताएं
प्राइड वेतन खाते की मूल विशेषताएं निम्नवत हैं : -
ज़ीरो बैलेंस खाता – ज़ीरो बैलेंस पर खाता खोल सकते है
डेबिट सह एटीएम कार्ड - निःशुल्क इन्टरनेशनल क्लासिक डेबिट सह एटीएम कार्ड.
मांग पत्र तथा भुगतान आदेश - डीडी अधिमान्य और भुगतान आदेश में रियायत
चिंतामुक्त बैंकिंग- हमारे विशेष प्रतिनिधियों अधिमान्य ग्राहक के रूप में आपकी बैंकिंग जरूरतों को सरल बना देते हैं.
आवेदन कैसे करें
प्राइड वेतन खाता खोलना बहुत ही आसान है. सिर्फ फोन बैंकिंग नंबरों पर कॉल करें या आपके नजदीकी शाखा में संपर्क करें. हमारे प्रतिनिधि शीघ्र ही आपसे संपर्क करेंगें.
|