डीमैट खाता

इलेक्ट्रॉनिक सिक्युरिटीज बैंकिंग

विश्व स्तरीय बैंकिंग के लिए आईडीबीआई में आपका स्वागत है.
कागज़ी प्रतिभूतियों का ज़माना गया. आइये, अब डिमटेरियलाइज़्ड शेयरों, बांडों और अन्य प्रतिभूतियों के संसार में प्रवेश करें. अपनी प्रतिभूतियों को आईडीबीआई डीमैट खाते के साथ डिमटेरियलाइज रूप में परिवर्तित करें. यह उतना ही सरल है जितना कि एक बचत खाता खोलना.

डीमैट खाता आईडीबीआई बैंक में ही क्यों?
डीमैट खाते के लाभ
आईडीबीआई बैंक के साथ डीमैट खाता खोलने पर आपको ढेर सारे लाभ मिल सकते हैं.
  • न्यूनतम रखरखाव प्रभार
  • तिमाही धारिता और मासिक लेनदेन विवरण नि:शुल्क
  • इंटरनेट, फोन और एसएमएस बैंकिंग
  • आइडियाज़ और स्पीड - अपनी प्रतिभूतियों को देखने व अंतरित करने की ई-सुविधा उपलब्ध.
एनआरआई के लिए डीमैट खाता

यदि आप ऐसे अनिवासी भारतीय (एनआरआई) हैं जिन्होंने भारतीय कंपनियों के शेयरों, बांडों, डिबेंचरों में निवेश किया है अथवा अब करना चाहते हैं तो एनआरआई प्रत्यावर्तनीय अथवा एनआरआई गैर-प्रत्यावर्तनीय श्रेणी के अंतर्गत हमारे पास डीमैट खाता खोलिये. हमारी इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से आप विश्व में कहीं से भी अपना डीमैट खाता शेष देख सकते हैं और लेन-देन तथा धारिता संबंधी विवरण का प्रिंट ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.


डीमैट खाता – टैरिफ प्रभार


और अधिक सहायता के लिए कृपया अपनी नज़दीकी शाखा में अपने रिलेशनशिप प्रबंधक से बात करें अथवा हमें dematcomplaints@idbi.co.in पर ई - मेल करें.

आवेदन कैसे करें

3 आसान चरणों में डीमैट खाता प्राप्त करें

01. संपर्क में रहो

हमारे फोन बैंकिंग नंबरों पर कॉल करें - टोल फ्री -
1800-209-4324
1800-22-1070
(24x7 सेवा)

02. हमारी शाखा पर जाएँ

नजदीकी शाखा पर जाएँ

नजदीकी शाखा का पता लगाएं
03. कॉल बैक प्राप्त करें

हमारे प्रतिनिधि जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेंगे