आईडीबीआई बैंक वीजा वर्ल्ड करेंसी कार्ड – आईडीबीआई बैंक मास्टर कार्ड ग्लोबल करेंसी कार्ड
अवलोकन
एक सच्चा साथी आपकी यात्रा को झंझट मुक्त कर देता है. बिल्कुल आईडीबीआई बैंक वर्ल्ड (डब्ल्युसीसी) / ग्लोबल करेंसी कार्ड (जीसीसी) के समान. इसके साथ आप विदेश में नकदी, क्रेडिट कार्ड, यात्री चेक साथ रखने की जहमत उठाए बिना निश्चिंत होकर यात्रा कर सकते हैं. यह आपकी यात्रा को अधिक सुखद ही नहीं, सुरक्षित भी बनाता है. आखिर हर यात्रा अविस्मरणीय होनी चाहिए.
डब्ल्युसीसी / जीसीसी प्रीपेड विदेशी मुद्रा कार्ड हैं जो आपको विदेश में लगभग कहीं भी खरीदारी करने और नकदी आहरित करने की सुविधा प्रदान करते हैं. डबल्यूसीसी आठ मुद्राओं, अर्थात् एईडी, एयूडी, सीएडी, यूरो, जेपीवाई, जीबीपी, एसजीडी, यूएसडी में उपलब्ध है. जीसीसी, यूएसडी मुद्रा में उपलब्ध है.
आईडीबीआई बैंक वर्ल्ड / ग्लोबल करेंसी कार्ड के फायदे
यात्री चेक ले जाने की असुविधा से मुक्ति दिलाता है.
विदेशी मुद्रा कार्ड ले जाने से अधिक सुरक्षित है और
क्रेडिट कार्ड से अधिक किफायती है.
आईडीबीआई बैंक वर्ल्ड / ग्लोबल करेंसी कार्ड की विशेषताएं और लाभ
आईडीबीआई बैंक वर्ल्ड / ग्लोबल करेंसी कार्ड कई विशेषताओं और विशिष्ट विशेषाधिकारों से परिपूर्ण है. कार्ड निम्न पर आकर्षक सौदे उपलब्ध कराता है
- एयर टिकट
- हॉलीडे पैकेज
- आपके सफर की सभी ज़रूरतों का ध्यान रखने के लिए एक व्यापक बीमा पैकेज भी प्रदान करता है
और इसे खरीदना भी बहुत आसान है. यह कार्ड सिर्फ आपके हवाई टिकट, वैध वीजा, वैध पासपोर्ट की प्रति, ए2 फॉर्म (चाहे राशि कितनी भी हो) और आपका पैन नंबर उपलब्ध करा कर काउंटर से खरीदा जा सकता है.
डब्ल्युसीसी/जीसीसी में ऐसी खास विशेषताएं हैं, जो आपको यात्री चेक या क्रेडिट कार्ड में नहीं मिलेंगी.
यह यात्री चेकों की तुलना अधिक सुविधाजनक है.
व्यापक स्वीकृति
जहाँ यात्री चेक चुनिंदा स्थानों पर केवल ख़रीदारी करने या नकदीकरण के लिए ही स्वीकार किए जाते हैं, वहीं वर्ल्ड करेंसी / ग्लोबल करेंसी कार्ड वीज़ा डेबिट व क्रेडिट कार्ड तथा मास्टर कार्ड डेबिट व क्रेडिट कार्ड स्वीकारने वाले दुनिया भर के 29 मिलियन से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा स्वीकार किए जाते हैं. यही नहीं, ये कार्ड दुनिया भर में 1.8 मिलयन से अधिक वीज़ा / प्लस एटीएम तथा मास्टर कार्ड डेबिट / मास्ट्रो / सायरस एटीएम से स्थानीय मुद्रा में नकदी निकालने के लिए भी प्रयुक्त किए जा सकते हैं.जितनी ज़रूरत, उतना खर्च
जब कभी आप यात्री चेकों के साथ ख़रीदारी करते हैं, तो आपको हर चेक की सारी राशि का नकदीकरण करवाना पड़ता है, जबकि वर्ल्ड करेंसी कार्ड/ ग्लोबल करेंसी कार्ड हो तो ज़रूरत के मुताबिक ही खर्च करना होता है और अतिरिक्त नकद राशि साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ती.आसान नकदीकरणः
यात्री चेकों के नकदीकरण का काम बड़ा जटिल है. आपको यह देखना होता है कि स्थानीय बैंक का समय क्या है, छुट्टी तो नहीं है, साथ ही पहचान का प्रमाण भी रखना होता है. जबकि वर्ल्ड करेंसी कार्ड/ ग्लोबल करेंसी कार्ड का एटीएम में किसी भी समय नकदीकरण किया जा सकता है. यह सुरक्षित भी है, क्योंकि एटीएम लेनदेन के समय चार अंकों वाला पिन ही इसे प्राधिकृत करता है.बदलना आसानः
यात्री चेक खो जाने पर नया चेक बनवाना जटिल है. जबकि वर्ल्ड करेंसी कार्ड / ग्लोबल करेंसी कार्ड खोने पर आपको केवल हमारे फोन बैंकिंग नंबर पर कॉल करना होगा और 48 घंटे के भीतर आपको नया कार्ड मिल जाएगा24 / 7 ग्राहक सेवा
आप हमारे ग्राहक सेवा केंद्र से हफ्ते में सातों दिन, चौबीसों घंटे संपर्क कर सकते हैं. बस आपको 0091- 22- 66937000 पर कॉल करना होगा और हमारे ग्राहक सेवा एजेंट आपकी सहर्ष सहायता करेंगे.रिफंड लेना आसानः
यात्री चेक के मामले में शेष चेकों का नकदीकरण केवल मनी चेंजर्स और चुनिंदा व्यापारिक प्रतिष्ठानों से ही किया जा सकता है, जबकि वर्ल्ड करेंसी कार्ड / ग्लोबल करेंसी कार्ड के मामले में शेष राशि का नकदीकरण बड़ा आसान है. आपको केवल आईडीबीआई बैंक की नज़दीकी शाखा में जाकर एक सरल सा रिफंड आवेदन फॉर्म भरना होगा. आपका रिफंड अनुरोध मिलने पर शाखा पे आर्डर जारी कर देगी. यदि डब्ल्युसीसी मनी चेंजर के ज़रिए खरीदा गया है तो कृपया रिफंड लेने के लिए एफएफएमसी जाएं.क्रेडिट कार्ड से सस्ता
- अधिकांश इंटरनेशनल क्रेडिट कार्डों का वार्षिक शुल्क वर्ल्ड करेंसी कार्ड / ग्लोबल करेंसी कार्ड के मामूली शुल्क के मुकाबले कहीं अधिक होता है.
- क्रेडिट कार्ड के मामले में विनिमय दर उस दिनकी लागू होती है, जिस दिन आपने सौदा किया था, यह दर प्रतिकूल भी हो सकती है. जबकि वर्ल्ड करेंसी कार्ड / ग्लोबल करेंसी कार्ड के मामले में विनिमय दर उसी दिन तय हो जाती है, जिस दिन आपने कार्ड ख़रीदा था.
- यदि क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय पर नहीं किया जाए, तो आपको ब्याज के रूप में कहीं अधिक भुगतान करना पड़ता है, जबकि वर्ल्ड करेंसी कार्ड / ग्लोबल करेंसी कार्ड के मामले में ऐसा नहीं है.
फेमा सीमा
बेसिक ट्रैवल कोटा (BTQ) - छुट्टियों के लिए, व्यक्तिगत यात्रा आदि.
यूएसडी $ 10,000 प्रति वित्तीय वर्षकारोबार संबंधी यात्रा
यूएसडी $ 25,000 प्रति ट्रिपआप्रवासन - विदेश में जैसे कनाडा, न्यूजीलैंड आदि देशों में बसने वाले लोगों के लिए
यूएसडी $ 100,000 प्रति वर्षविदेश में रोजगार – ऐसे व्यक्ति के लिए जो विदेश में काम करने जा रहा है
यूएसडी $ 100,000 प्रति वर्षचिकित्सा हेतु - उन लोगों के लिए जो इलाज के लिए विदेश यात्रा कर रहे हैं
यूएसडी $ 100,000 प्रति वर्षविदेश में पढ़ाई - विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए
यूएसडी $ 100,000 प्रति शैक्षणिक वर्षआवेदन कैसे करें
3 आसान चरणों में वर्ल्ड / ग्लोबल करेंसी कार्ड प्राप्त करें
01. संपर्क में रहो
हमारे फोन बैंकिंग नंबरों पर कॉल करें - टोल फ्री -
1800-209-4324
1800-22-1070 (24x7 सेवा)
03. कॉल बैक प्राप्त करें
हमारे प्रतिनिधि जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेंगे