डेबिट कार्ड ग्रीन पिन जनरेशन

Debit Card Pin Generation banner Debit Card Pin Generation banner

डेबिट कार्ड
ग्रीन पिन जनरेशन

अवलोकन

आईडीबीआई बैंक ग्रीन पिन एक कागज रहित पिन जनरेशन समाधान है जो आईडीबीआई बैंक डेबिट कार्ड धारकों को विभिन्न डिलिवरी चैनलों के माध्यम से सुरक्षित रूप से इलेक्ट्रोनिक रूप में उनके डेबिट कार्ड पिन को जनरेट करने की सुविधा देता है. जैसा कि ग्रीन पिन नाम से पता लग रहा है कि यह कागज को बचाने में सहायक है जो पृथ्वी के वातावरण और साथ ही कार्बन फुट प्रिंट को कम करने में योगदान देता है. ग्रीन पिन सभी मौजूदा और नए डेबिट कार्ड ग्राहकों के लिए डेबिट सह-एटीएम पिन जनरेट करने के लिए एक झंझट रहित व्यवस्था उपलब्ध कराता है. डेबिट सह-एटीएमकार्ड का मौजूदा पिन भूल जाने पर या ग्राहक नए डेबिट कार्ड को प्राप्त करने के बाद तुरंत इस प्रक्रिया द्वारा अपने पिन को सेट कर सकते हैं. ग्राहक इस सुविधा का प्रयोग शाखा / ग्राहक सेवा केंद्र में संपर्क किए बगैर और पिन मेलर की प्रतीक्षा किए बिना कर सकता है.

ग्रीन पिन की कुछ विशेषताएं निम्नलिखित हैं:
डेबिट कार्ड एटीएम पिन कैसे जनरेट करें

आईडीबीआई बैंक एटीएम से ग्रीन पिन जनरेट करने के दो चरण हैं.पहले चरण में, ग्राहकों को आईडीबीआई बैंक एटीएम का प्रयोग करते हुए ओटीपी (एकबारगी पिन) जनरेट करना होगा और दूसरे चरण में ग्राहक को ओटीपी की पुष्टि करनी होगी और अपनी पसंद का पिन सेट करना होगा.

  • आईडीबीआई बैंक एटीएम में अपना डेबिट कार्ड डालें.
  • भाषा चुनाव के बाद,एटीएम पिन विकल्प चुनें.
  • अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी एवं अनुरोध आईडी प्राप्त करने के लिए ओटीपी जनरेट चुने.
  • अपने डेबिट कार्ड को पुनः डाले और दोबारा एटीएम पिन जनरेट विकल्प चुनें.
  • ओटीपी वैधीकरण चुनें और आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुई ओटीपी और अनुरोध आईडी दर्ज करें.
  • वैधीकरण के पश्चात ग्राहक अपनी पसंद के पिन को बनाने में सक्षम होगा.

नया डेबिट कार्ड पिन तुरंत जनरेट हो जाएगा.

पिन जनरेट करने की चरणवार प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • आईडीबीआई बैंक फोन बैंकिंग नंबर 18002001947 या 1800221070 या 022-66937000 डायल करें.
  • मुख्य मेनू से विकल्प 3 (इंस्टा पिन जनरेशन) चुनें और ग्राहक आईडी और जिस डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करना चाहते हैं उसका नंबर दर्ज करें.
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी गयी ओटीपी का वैधीकरण करें और अपनी पसंद का नया पिन चुनें.

नया डेबिट कार्ड पिन तुरंत जनरेट हो जाएगा.

कार्ड को सक्रिय करने के लिए इसे आपके द्वारा सेट किए गए पिन का प्रयोग करते हुये किसी भी बैंक के एटीएम/पीओएस मशीन पर प्रयोग करें.

पिन जनरेट करने की चरणवार प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • आईडीबीआई बैंक नेट बैंकिंग लॉग इन करें.
  • होम पेज पर “कार्ड्स” टैब पर क्लिक करें और “इंस्टेंट डेबिट कार्ड पिन जनरेशन” मॉड्यूल चुनें.
  • कार्ड चुनें और एकबारगी पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त करने के लिए विवरण की पुष्टि करें.
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी गयी ओटीपी दर्ज करें. उक्त ओटीपी 30 मिनट तक वैध होगा.
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी गयी ओटीपी का वैधीकरण करें और अपनी पसंद का नया पिन चुनें.

नया डेबिट कार्ड पिन तुरंत जनरेट हो जाएगा.

कार्ड को सक्रिय करने के लिए इसे आपके द्वारा सेट किए गए पिन का प्रयोग करते हुये किसी भी बैंक के एटीएम/पीओएस मशीन पर प्रयोग करें.

एसएमएस द्वारा ग्रीन पिन जनरेट करने के दो चरण हैं. पहले चरण में ग्राहक को 9820346920/9821043718 पर एसएमएस भेजकर एक ओटीपी जनरेट करना होगा और दूसरे चरण में ग्राहक को आईडीबीआई बैंक के एटीएम पर ओटीपी का वैधीकरण करना होगा तथा इसके बाद अपनी पसंद का पिन सेट करना होगा.

  • टाइप करें GREENPIN<स्पेस>टेक्स्ट बॉक्स में आपके डेबिट कार्ड के अंतिम 6 डिजिट और इसे 9820346920 पर भेजें. इसके अलावा आप इस एसएमएस को 9821043718 पर भी भेज सकते हैं.
  • आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी एवं अनुरोध आईडी प्राप्त होगा. ओटीपी केवल 30 मिनट तक वैध रहेगा.
  • कृपया किसी भी आईडीबीआई बैंक के एटीएम पर जायें और अपना डेबिट कार्ड इन्सर्ट करें तथा Generate ATM PIN विकल्प चुनें.
  • Validate OTP चुनें और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए ओटीपी और अनुरोध आईडी दर्ज करें.
  • सफलतापूर्वक वैधीकरण के पश्चात ग्राहक अपनी पसंद का नया पिन बनाने में सक्षम होगा.

नया डेबिट कार्ड पिन तुरंत जनरेट हो जाएगा.

मिस्ड कॉल द्वारा ग्रीन पिन जनरेट करने के दो चरण हैं. पहले चरण में ग्राहक को नि:शुल्क नंबर 18008431144 पर फोन करके ओटीपी जनरेट करना होगा और दूसरे चरण में ग्राहक को आईडीबीआई बैंक के एटीएम पर ओटीपी का वैधीकरण करना होगा तथा इसके बाद अपनी पसंद का पिन सेट करना होगा.

  • हमारे टॉल फ्री नंबर 18008431144 पर फोन करें.
  • रिकॉर्ड की गई एक आवाज सुनाई देगी और यह 5 सेकेंड में स्वत: ही बंद हो जाएगी.
  • आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी एवं अनुरोध आईडी प्राप्त होगा. ओटीपी केवल 30 मिनट तक वैध रहेगा.
  • कृपया किसी भी आईडीबीआई बैंक के एटीएम पर जायें और अपना डेबिट कार्ड इन्सर्ट करें तथा Generate ATM PIN विकल्प चुनें.
  • Validate OTP चुनें और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए ओटीपी और अनुरोध आईडी दर्ज करें.
  • सफलतापूर्वक वैधीकरण के पश्चात ग्राहक अपनी पसंद का नया पिन बनाने में सक्षम होगा.

नया डेबिट कार्ड पिन तुरंत जनरेट हो जाएगा.