आईडीबीआई की एनआरआई सेवाओं के लिए आपका स्वागत है.आप नीचे दिए गए सरल तरीके से अपना एनआरआई खाता खोल सकते हैं.
- फॉर्म सेंटर से एनआरआई खाता खोलने का फॉर्म डाउनलोड करें.
- फॉर्म को पूरी तरह से भरें तथा जरूरी हस्ताक्षर आदि करें.
- कृपया निम्न दस्तावेज प्राप्त करें –
- वैध पासपोर्ट की प्रति
- मान्य आवास / वर्क / विद्यार्थी वीसा की प्रति
पीआईओ के मामले में सम्बन्ध फॉर्म में दिए अनुसार पीआईओ सम्बन्धी स्व – घोषणा के साथ-साथ कृपया पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्ति)कार्ड अथवा ओसीआई (भारत के विदेशी नागरिक) कार्ड अथवा खुद के / माता-पिता /नाना-नानी या दादा-दादी के पिछले पासपोर्ट की प्रति प्रस्तुत करें
- पत्राचार के पते के मान्य प्रमाण की प्रति
- एकल खाताधारक की फोटो
विदेशी शिपिंग कंपनी में कार्यरत व्यक्तियों के लिए अतिरिक्त दस्तावेज
प्रारंभिक रोजगार कॉन्ट्रैक्ट
पिछली वेतन पर्ची
निरंतर डिस्चार्ज प्रमाणपत्र
उपर्युक्त सभी दस्तावेज़ (स्व हस्ताक्षरित), फोटोग्राफ और हस्ताक्षर निम्न में से किसी एक द्वारा अनुप्रमाणित होने चाहिए :
- 1.विदेश के भारतीय दूतावास
- 2.विदेश का वर्तमान स्थानीय बैंकर
- 3.विदेशी नोटरी
- 4.एक्सचेंज हाउसेज के कार्यालय जिनके साथ खाड़ी देशों (गल्फ) में हमारा गठजोड़ है
- 5.स्व अनुप्रमाणन * (विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें)
- आपकी खाते की पसंदीदा श्रेणी को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सेवा प्रभारों पर हस्ताक्षर कर उसे खाता खोलने के फॉर्म के साथ लगाएं. खातों की श्रेणियां निम्न प्रकार की हैं:
- a. सुपर सेविंग (5,000 रुपये का औसत तिमाही शेष)
- b. पॉवर प्लस (50,000 रुपये का औसत तिमाही शेष)
- c. प्रिफर्ड (1,00,000 रुपये का औसत तिमाही शेष)
- d. रॉयल (3,00,000 रुपये का औसत तिमाही शेष)
- आवश्यक दस्तावेजीकरण पूरा हो जाने के बाद, कृपया खाता खोलने का फॉर्म, सुविधाओं की अनुसूची और अन्य दस्तावेज आपके द्वारा चुनी गई शाखा के पते पर कुरियर से भिजवा दें. शाखा के ब्योरे निम्न लिंक से लिए जा सकते हैं.
शाखाओं की सूची
|