सीएसआर अवार्ड और पुरस्कार
सीएसआर क्षेत्र में आईडीबीआई के पहल कार्यों में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में एक स्पष्ट और चिरस्थायी परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रतिबद्धता दिखाई देती है. एक जिम्मेदार कॉरपोरेट नागरिक के रूप में बैंक के बढ़े हुए रुतबे की उपयुक्त मान्यता के रूप में बैंक द्वारा जीते गए उल्लेखनीय अवार्ड निम्नानुसार हैं.
वित्तीय वर्ष (2013-14)
- आईडीबीआई बैंक को बैंकिंग (पीएसयू) श्रेणी के अंतर्गत कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक अवार्ड से नवाज़ा गया.
- आईडीबीआई बैंक को प्लैटिनम श्रेणी में तृतीय वार्षिक ग्रीनटेक सीएसआर अवार्ड 2013 से सम्मानित किया गया.
- आईडीबीआई बैंक को एबीपी बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफसीआई) अवार्ड में बैंकिंग क्षेणी में `सर्वोत्तम कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पद्धतियों' के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया.
- आईडीबीआई बैंक की डॉक्यूमेंटरी फिल्म `तरु जमीन पर' को पीआरसीआई कॉरपोरेट कोलैटरल अवार्ड 2014 में रजत पुरस्कार प्रदान किया गया. यह डॉक्यूमेंटरी लद्दाख गांव में बाढ़ से प्रभावित तरु गांव की पुनर्संरचना में बैंक की सीएसआर पहल को दर्शाती है.
- एडफिएप अवार्ड 2014 में आपके बैंक को पर्यावरण विकास के क्षेत्र में पर्यावरण बैंकिंग तथा ओजोन डिप्लीटिंग सब्सटेंस (ओडीएस) के चरणबद्ध रूप से समापन की परियोजना के माध्यम से लो-कार्बन बिजनेस सस्टेनेबिलिटी के लिए आईडीबीआई की पहल तथा एनर्जी एफिशियेंसी परियोजना (आईसीईईपी) के लिए पुरस्कार प्राप्त हुए.
वित्तीय वर्ष (2012-13)
- आईडीबीआई बैंक को रजत श्रेणी में द्वितीय वार्षिक ग्रीनटेक सीएसआर अवार्ड 2013 प्राप्त हुआ.
|