चेतावनी
आईडीबीआई बैंक के ध्यान में यह बात लाई गई है कि कतिपय अनैतिक व्यक्ति/ भर्ती एजेंसियां आईडीबीआई बैंक के फर्जी ऑफर लेटर और फर्जी नाम-लोगो व पते
वाली स्टेशनरी का उपयोग कर आईडीबीआई बैंक के नाम से जॉब ऑफर कर रही हैं. आईडीबीआई बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है तथा इसमें भर्तियां खुली स्पर्धा द्वारा की जाती है,
जिसके लिए प्रमुख अख़बारों और `रोजगार समाचार' में विज्ञापन दिए जाते हैं और बैंक की वेबसाइट www.idbi.com पर सूचना दी जाती है. आईडीबीआई बैंक ने अपनी ओर से
कार्मिकों की भर्ती करने के लिए अथवा प्रशिक्षण आदि के लिए किसी भी प्रकार की राशि/ कमीशन/ चार्जेस लेने के लिए किसी एजेंसी या व्यक्ति की सेवाएं नहीं ली गई हैं.
एतदर्थ सर्वसाधारण को यह सूचित किया जाता है कि इस प्रकार के अनैतिक व्यक्तियों/ एजेंसियों से व्यवहार करने से सावधान रहें.