सप्लाई चेन वित्तपोषण – डीलरों के लिए आईडीबीआई बैंक चैनल वित्तपोषण

अवलोकन

कॉरपोरेट द्वारा डीलरों से बीजक वसूली के लिए, डीलरों को वित्त पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से बैंक ने सुस्थापित कॉरपोरेटों के प्राधिकृत डीलरों (एडी) हेतु स्टॉक सूची (इनवेंटरी) की निधियन सुविधा के लिए कॉरपोरेट के डीलरों के चैनल वित्तपोषण का एक उत्पाद बनाया है॰ कॉरपोरेट के लिए ऋण सीमा (एलओसी) की राशि सामान्यतः कॉरपोरेट के वार्षिक टर्न ओवर के हिसाब से नियत की जाती है॰ डीलरों के लिए उपसीमा कॉरपोरेट द्वारा सिफ़ारिश की गई सीमा से आबंटित होती है तथा उसे कॉरपोरेट के साथ डीलर के टर्न ओवर से सम्बद्ध किया जाता है॰