श्रेष्ठ म्यूचुअल फंड – आईडीबीआई म्यूचुअल फंड

IDBI Bank Mutual Funds Banner IDBI Bank Mutual Funds Banner

श्रेष्ठ म्यूचुअल फंड – आईडीबीआई म्यूचुअल फंड

अवलोकन

म्यूचुअल फंड एक ऐसे निधि संग्रहण से बना फंड है जिसमें पूंजी अभिलाभ के लिए शेयरों, बांडों,पूंजी बाजार आदि जैसी प्रतिभूतियों में निवेश के उद्देश्य से कई निवेशकों से निधियां एकत्र की जाती हैं.आप अपने वित्तीय लक्ष्यों/उद्देश्यों को हासिल करने के लिए आईडीबीआई बैंक के साथ म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.

म्यूच्युअल फंडों में निवेश के फायदे
नियंत्रित निवेश

सेबी द्वारा फंडों का विनियमन किया जाता है ताकि निवेशक के हित सुरक्षित रहें.

कर लाभ

एक साल से ज्यादा समय के लिए रखी यूनिटों पर दीर्घकालिक पूंजी लाभ कर नहीं. करमुक्त लाभांश.

चलनिधि

अधिकांश असीमित अवधि वाले फंड मौजूदा एनएवी पर 3 कार्यदिवसों के भीतर विमोचित किये जा सकते हैं.

सुविधाजनक

निवेश आसान और विमोचन भी आसान.

जोखिम विविधीकरण

विविधीकृत पोर्टफोलियो से जोखिम नियंत्रण में और विभिन्न उद्योगों और स्टॉक में पूरी व्यापकता के साथ निवेश करने की सुविधा मिलती है.

लचीलापन

इसके अंतर्गत अनेक विशेषताएं जैसे सिस्टमेटिक निवेश योजना, सिस्टमेटिक ट्रांसफर योजना और सिस्टमेटिक आहरण योजना भी प्रदान की जाती है. अधिकांश फंड आंतरिक रूप से परिवर्तन जैसे ऋण फंड से इक्विटी फंड आदि में स्विच करने की सुविधा प्रदान करते हैं.

पारदर्शिता

नियमित रूप से दैनिक एनएवी की घोषणा तथा पोर्टफोलियो का प्रकटन.

प्रोफेशनल प्रबंधन

निधियों का प्रबंधन कुशल फंड प्रबंधकों द्वारा किया जाता है.

आवेदन कैसे करें

3 आसान चरणों में जीवन बीमा प्राप्त करें

01. संपर्क में रहो

हमारे फोन बैंकिंग नंबरों पर कॉल करें - टोल फ्री -
1800-209-4324

1800-22-1070 (24x7 सेवा)

02. हमारी शाखा पर जाएँ

नजदीकी शाखा पर जाएँ

नजदीकी शाखा का पता लगाएं
03. कॉल बैक प्राप्त करें

हमारे प्रतिनिधि जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेंगे

जोखिम पहलू : आईडीबीआई बैंक केवल वितरण सेवाएं देता है. निवेश का निर्णय स्वयं ग्राहक के जोखिम और दायित्व पर रहेगा.

जोखिम पहलू : म्युच्युअल फंडों व प्रतिभूतियो में निवेश मार्केट जोखिमों के अधीन हैं और स्कीमों के उद्देश्य हासिल हो जाने का कोई आश्वासन या गारंटी नही है. निवेश करने से पहले स्कीम - विशिष्ट जोखिम पहलुओं के लिए ऑफर दस्तावेज देखें. यह दस्तवेज म्यूच्युअल फंड यूनिटों की खरीद के लिए सलाह नहीं है.