आस्बा (एएसबीए)आईपीओ भुगतान विकल्प
आस्बा आईपीओ भुगतान विकल्प – आईडीबीआई बैंक आस्बा आईपीओ भुगतान विकल्प
अब आप आईडीबीआई बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही आस्बा (ब्लॉक की गई राशि के जरिये किये जाने वाले आवेदन) की सुविधा के माध्यम से आईपीओ में अपने आवेदन कर सकते हैं.
आईडीबीआई बैंक बचत/चालू खाता में आपका आईपीओ आवेदन पूरी तरह दोषमुक्त और झंझटमुक्त प्रोसेस के साथ जाता है. इससे आईपीओ में आपका पैसा भेजने की बजाए आपको अपने खाते में उतनी रकम ब्लॉक कर देनी होती है.
लाभः
- आपको चेक से भुगतान करने की आवश्यकता नहीं, आपको सिर्फ इतना ही करना है कि आप आवेदन राशि जितनी रकम अपने बैंक खाते में ब्लॉक करवा दें, इससे उस रकम पर आपको ब्याज का लाभ मिलता रहेगा.
- आपको रिफंड की कोई चिंता नहीं रहेगी, क्योंकि आस्बा सुविधा में बैंक के खाते से आपको अलॉटमेंट किये जाने का निर्णय हो जाने पर ही उसी के आधार पर रकम का भुगतान होगा.
- आवेदन पत्र बहुत ही आसान है.
- आपका व्यवहार आपके जाने पहचाने मध्यस्थ अर्थात् आपके अपने बैंक के साथ होता है.