क्रेडिट कार्ड
आईडीबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड को क्यों चुनें?
आईडीबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड आपकी पसंद के अनुरूप और आपकी जीवन-शैली के अनुकूल सुविधाएं प्रदान करते हैं तथा इन्हें पूरे विश्व में स्वीकार किया जाता है. ये कार्ड सर्वोत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करते हैं जिन्हें विशेष रूप से आपकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए तैयार किया गया है. इन क्रेडिट कार्डों को ईवीएम चिप और पिन समर्थन वाली अतिरिक्त सुरक्षा के साथ जारी किया जाता है ताकि आप निश्चिंत होकर इनका प्रयोग कर सकें.
इसके अलावा आप आईडीबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से किए गए सभी खर्च पर डिलाइट पॉइंट अर्जित करेंगे. इन पॉइंटों को आप अपने क्रेडिट कार्ड में कैशबैक के रूप में रिडीम भी कर सकते हैं.
आपके लिए क्रेडिट कार्ड
रॉयल सिग्नेचर
यूफोरिया वर्ल्ड
एस्पायर प्लेटिनम
इंपेरियम प्लेटिनम
विनिंग्स
भुगतान विकल्प
स्वतः डेबिट भुगतान विकल्प आपको अपने आईडीबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के बकाया के भुगतान के लिए प्रति माह भुगतान की देय तारीख याद रखने की झंझट से मुक्त करता है. आपको आईडीबीआई बैंक को अपने आईडीबीआई बैंक बचत/ चालू खाते से प्रति माह सीधे राशि काट लेने के लिए प्राधिकृत करना होगा और आपके क्रेडिट कार्ड खाते में राशि जमा कर दी जाएगी.
अपनी आईडीबीआई नेट बैंकिंग सुविधा का प्रयोग करते हुए अपने आईडीबीआई बैंक बचत/ चालू खाते को सीधे डेबिट कर क्रेडिट कार्ड की देय राशि का भुगतान करें.
एनईएफटी (राष्ट्रिय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण) के माध्यम से अपने आईडीबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड की देय राशि का भुगतान करें. यह एक ऐसा सुविधाजनक भुगतान विकल्प है जिसके माध्यम से आप एनईएफटी सुविधा प्रदान करने वाले किसी भी बैंक खाते का प्रयोग कर अपने आईडीबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. आईएफएससी कोड के रूप में “IBKL0NEFT01” का प्रयोग करें और बैंक के रूप में “आईडीबीआई बैंक लि.” तथा लाभार्थी खाता संख्या के रूप में क्रेडिट कार्ड नंबर जोड़ें.
आईडीबीआई बैंक शाखाओं और एटीएम में रखे किसी भी आईडीबीआई बैंक ड्रॉप बॉक्स में चेक/ ड्राफ्ट डाल दें. चेक/ ड्राफ्ट आईडीबीआई बैंक कार्ड नंबर xxxx-xxxx-xxxx-xxxx को भुगतान योग्य < कार्ड पर अंकित नाम > से बनवाया जाए.
किसी भी आईडीबीआई बैंक शाखा में जाएं और अपना कार्ड नंबर, देय राशि और कांटैक्ट नंबर देकर अपने क्रेडिट कार्ड बकाया का भुगतान करें. ग्राहक को तुरंत रसीद प्रदान की जाएगी.
वीसा मुद्रा अंतरण का प्रयोग करते हुए अन्य बैंक खाते के माध्यम से अपने आईडीबीआई बैंक वीसा क्रेडिट कार्ड की देय राशि का भुगतान करें.
आप बड़ी आसानी से विभिन्न बैंक खातों से सीधे अपने कार्ड खाते में भुगतान कर सकते हैं.
नोट:
क) कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि वे भुगतान की देय तारीख से पहले ही भुगतान करें तकि भुगतान की देय तारीख को भुगतान जमा प्रदर्शित हो सके.
ख) कार्डधारक के खाते में किए गए भुगतान का निपटान निम्नलिखित क्रम में किया जाएगा -
1) ब्याज 2) कर 3) शुल्क 4) नकदी 5) ईएमआई 6) खरीददारी