पीओएस से नकदी सुविधा

POS Facility on Debit Cards banner POS Facility on Debit Cards banner


डेबिट कार्ड पर बिक्री केंद्र पर
आईडीबीआई बैंक
नकदी सुविधा

बिक्री केंद्र (पीओएस) पर नकदी – डेबिट कार्ड पर बिक्री केंद्र पर आईडीबीआई बैंक नकदी सुविधा

आईडीबीआई बैंक अब भारत में किसी भी बैंक के डेबिट कार्डधारकों के लिए पीओएस से नकदी सुविधा की पेशकश करता है. इस सुविधा के जरिए किसी भी बैंक के कार्डधारक आईडीबीआई बैंक द्वारा विनिर्दिष्ट व्यावसायिक प्रतिष्ठान के पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल पर अपने डेबिट कार्ड स्वाइप करके नकदी निकाल सकते हैं. इसी प्रकार आईडीबीआई बैंक के डेबिट कार्डधारक भी किसी भी बैंक द्वारा विनिर्दिष्ट व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

डेबिट कार्ड पर पीओएस पर आईडीबीआई बैंक नकदी सुविधा निम्न के लिए प्राप्त की जा सकती है-
Home Loan Overview

केवल नकदी आहरण के रूप में

Home Loan Overview

सामानों व सेवाओं की ख़रीद के साथ

विशेषताएं

  • नकदी देने के लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठान कोई प्रभार नहीं लगाएगा.
  • आईडीबीआई बैंक यह सुविधा अपने डेबिट कार्डधारकों को नि:शुल्क देता है
  • पीओएस पर नकदी आहरण की सुविधा केवल भारत में जारी किए गए डेबिट कार्डों पर ही लागू है
  • वर्तमान में एक दिन में अधिकतम केवल 1000 रुपये निकाल सकते हैं
  • पीओएस पर नकदी आहरण की यह सुविधा अपने बैंक खाते से नकदी आहरण का एक अतिरिक्त और सुविधाजनक चैनल उपलब्ध कराता है

लेन-देन प्रक्रिया

  • पीओएस के कैश टर्मिनल पर अपना कार्ड स्वाइप करें.
  • कार्डधारक या व्यापारी लेन-देन का प्रकार चुने.
  • पिन आधारित कार्डों के लिए पिन दर्ज करें.
  • चार्ज स्लिप पर हस्ताक्षर करें.
  • नकदी प्राप्त करें.