दृष्टिबाधित व्यक्तियों के खाते

दृष्टिबाधित व्यक्तियों के खाते

आईडीबीआई बैंक आरबीआई द्वारा जा‍री दिशानिर्देशों की शर्तों के अनुसार दृष्टिबाधित व्‍यक्तियों को बिना किसी भेदभाव के सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाएं जैसे- अन्‍य पक्ष चेक सहित चेकबुक सुविधा, एटीएम सुविधा, नेट बैंकिंग सुविधा, लॉकर सुविधा, रिटेल लोन, क्रडिट कार्ड इत्‍यादि उपलब्‍ध करवाता है. प्रत्‍येक मामले पर प्राथमिकता के आधार पर विचार करते हुए बैंक प्राधिकार पत्र और वचनपत्र लेकर दृष्टिबाधित ग्राहकों के निकटतम संबंधी को दृष्टिबाधित व्‍यक्ति के प्रतिनिधि के रूप में उनके खाते के परिचालन की अनुमति देता है. कोई भी खाताधारक जो ये सुविधाएं लेना चाहते हों, वे अपने नजदीकी आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रधान से संपर्क करें.