सतर्कता तंत्र सूचना

अवलोकन

``रिश्वत न दें. यदि इस कार्यालय का कोई भी व्यक्ति रिश्वत मांगता है अथवा आपके पास इस कार्यालय में भ्रष्टाचार संबंधी कोई सूचना है अथवा आप इस कार्यालय में भ्रष्टाचार से पीड़ित हैं तो आप इस विभाग के अध्यक्ष अथवा मुख्य सतर्कता अधिकारी / पुलिस अधीक्षक, केद्रीय अन्वेषण ब्यूरो तथा सचिव, केद्रीय सतर्कता आयोग से शिकायत कर सकते हैं.''

केद्रीय सतर्कता आयोग को दी जानेवाली सभी ` शिकायतें, आयोग की ` ` शिकायतां पर कार्रवाई करने की नीति ` के अनुसरण में दी जा सकती हैं. यह नीति आयोग की वेबसाईट www.cvc.gov.in पर लोकक्षेत्र (public domain) में उपलब्ध है. शिकायतें , आयोग की वेबसाईट पर ऑन लाईन भी की जा सकती हैं.

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,
आईडीबीआई बैंक लि,.
आईडीबीआई टॉवर, डब्ल्यूटीसी कॉम्पलेक्स,
कफ परेड, कोलाबा,,
मुंबई- 400005
टेलीफोन नं 022-22185320
फैक्स नं. 022- 22188629
ई मेल पता: cmd@idbi.co.in

कार्यपालक निदेशक- मुख्य सतर्कता अधिकारी,
आईडीबीआई बैंक लि,
आईडीबीआई टॉवर,डब्ल्यूटीसी कॉम्पलेक्स,
कफ परेड, कोलाबा,,
मुंबई- 400005
टेलीफोन नं: 022-22181332
फैक्स नं. 022-22183924
ई मेल पताः cvo@idbi.co.in

सचिव,
केद्रीय सर्तकता आयोग,

सतर्कता भवन,ब्लॉक "ए",
जीपीओ कॉम्पलेक्स,आईएनए,
नई दिल्ली-110023

पुलिय अधीक्षक,(एसपी)
केद्रीय अन्वेषण ब्यूरो