एनआरओ खाता भारत - आईडीबीआई बैंक एनआरओ खाता

अवलोकन

इस योजना के अंतर्गत चालू / बचत / मीयादी जमा खाते खोले जा सकते हैं. अनिवासी भारतीय (एनआरआई) / भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईओ) भारत में अपनी विधिसम्मत देयराशियां जिनमें उनकी चालू आय जैसे किराया, लाभांश, पेंशन आदि शामिल हैं, परिसंपत्तियों की बिक्री से प्राप्त आय जिसमें रुपया/विदेशी मुद्रा निधियों से ली गई अचल परिसंपत्ति अथवा उत्तराधिकार के रूप में प्राप्त राशि तथा किसी निवासी व्यक्ति द्वारा एनआरओ खाते में रुपये में उपहार राशि/ऋण शामिल है को जमा कर सकते हैं॰.भारत से बाहर और खाता धारक द्वारा भारत में प्रस्तुत विदेशी मुद्रा से प्रेषित राशि को भी एनआरओ खाते में जमा किया जा सकता है.

एनआरओ खाते से ब्याज आय पर भारत में आय कर अधिनियम के प्रावधानों के तहत आयकर लगेगा. तथापि दोहरे कराधान से बचाव समझौते ( डीटीएए - DTAA ) के तहत कम कर का लाभ लिया जा सकता है.

एनआरआई / पीआईओ सभी वास्तविक उद्देश्यों लिए एनआरओ खाते में धारित शेष से प्रति वित्तीय वर्ष में 1 मिलियन अमरीकी डालर तक की राशि प्रेषित कर सकता है जो एनआरआई / पीआईओ द्वारा संपत्ति के प्रेषण और भारतीय रिजर्व बैंक के लागू दिशा-निर्देशों के अधीन है.

एनआरआई / पीआईओ भी लागू कर के भुगतान के तहत प्रति वित्तीय वर्ष में 1 मिलियन अमरीकी डालर की समग्र सीमा के भीतर एनआरओ खाते से एनआरई खाते में अंतरण कर सकते हैं.

विशेषताएँ

यदि भारत में आपको कोई आय हो रही है, तो हमारा एनआरओ बचत खाता आप के लिए सही उत्पाद है.

अनिवासी साधारण ( एनआरओ ) फिक्स्ड डिपॉजिट

हमारे एनआरओ फिक्स्ड डिपॉजिट आपके निवेश पर आकर्षक ब्याज कमाने का एक आदर्श वित्तीय साधन है
  • आकर्षक ब्याज दर
  • एफडी अवधि - 15 दिन से 10 वर्ष
  • ब्याज भुगतान, मासिक आधार, त्रैमासिक आधार या पर ब्याज परिपक्वता पर संचयी आधार खाते में क्रेडिट किया जाएगा॰
  • समय पूर्व बंद करने पर कोई जुर्माना नहीं.
  • समय से पहले आहरीत जमा पर ब्याज अनुबंधित दर या बैंक के पास जितनी देर जमा राशि रही, उतनी अवधि के लिए लागू दर; दोनों में जो भी कम हो दिया जाएगा.
  • जमा राशियों पर आसान ऋण
  • जमा की परिपक्वता पर स्वचालित नवीकरण, बशर्ते तदनुसार निर्देश दिए गए हो

अनिवासी साधारण ( एनआरओ ) आवर्ती जमा

एनआरओ आरडी आपके एनआरओ खाते से सुविधाजनक अवधि के लिए हर महीने एक निश्चित राशि निवेश करने के लिए एक आदर्श साधन है.
  • आकर्षक ब्याज दरें
  • आरडी अवधि - 1 साल से 10 साल
  • प्रति माह किस्त राशि - 100 रुपये से -1 करोड़
  • समय पूर्व बंद करने पर कोई जुर्माना नहीं.
  • समय से पहले आहरित जमा पर ब्याज अनुबंधित दर या बैंक के पास जितनी देर जमा राशि रही, उतनी अवधि के लिए लागू दर, दोनों में जो भी कम हो, पर दिया जाएगा