Select Language :





Towards
a Better
tomorrow
वार्षिक रिपोर्ट 2020-21




SCROLL DOWN


बेहतर कल
की ओर

पिछले पाँच वर्षों से मिल रही चुनौतियों से पार पाते हुए आईडीबीआई बैंक ने गहन बदलाव की पटकथा लिखते हुए बैंकिंग परिदृश्य के एक सशक्त उम्मीदवार के रूप में उभरने में सफलता पाई है. बैंक अपनी बहु-आयामी रणनीति के तहत लाभप्रदता हासिल करने और अपने हितधारकों के लिए मूल्य सृजन की दिशा में निरंतर आगे बढ़ना चाहता है.

हाल ही में गुजरा यह साल आईडीबीआई बैंक की राह में मील का पत्थर साबित हुआ है, क्योंकि लगातार पाँच साल तक हानि उठाने के बाद अब इसने एक बार फिर मुनाफा दर्ज किया है. कोविड-19 सहित कई प्रकार की कठिन चुनौतियों का सामना करने के बावजूद बैंक अपनी रणनीति पर कायम रहा और अपने हितधारकों के मूल्य संवर्धन के अपने घोषित लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ता रहा.



मुख्य कार्य-निष्पादन संकेतक

परिवर्तनकारी कार्य-निष्पादन का वर्ष

कोविड-19 महामारी से उभरी चुनौतियों से पार पाते हुए बैंक विजेता बनकर उभरा. नेतृत्व टीम के रणनीतिक नजरिए और स्टाफ की कड़ी मेहनत व समर्पण के चलते बैंक न सिर्फ परिचालन परिवेश में हुए बदलावों को सफलतापूर्वक अपना सका, बल्कि अपने व्यावसायिक उद्देश्यों के अनुरूप कार्य भी कर सका. बैंक के प्रयास रंग लाए और यह लगातार पाँच वर्ष हानि उठाने के बाद लाभजनक बैंक के रूप में उभर सका है.

0.46%

आस्तियों पर प्रतिफल (आरओए)
9.49%

अग्रिमों पर प्रतिफल
50.45%

कासा
15.59%

जोखिम भारित आस्तियों की तुलना में पूंजी अनुपात (सीआरएआर)
10.06%

इक्विटी पर प्रतिफल (आरओई)
3.38%

निवल ब्याज मार्जिन
96.90%

प्रावधान कवरेज अनुपात (टीडबल्यूओ सहित)
1.97%

निवल एनपीए
` 7,091 करोड़

परिचालनगत लाभ
` 8,518 करोड़

निवल ब्याज आय
` 2,30,898 करोड़

कुल जमा
` 1,359 करोड़

कर पश्‍चात् लाभ
` 2,97,764 करोड़

तुलन-पत्र आकार
` 1,28,150 करोड़

कुल अग्रिम (निवल)

निदेशक मंडल

श्री एम. आर. कुमार

अध्यक्ष

श्री राकेश शर्मा

प्रबंध निदेशक एवं सीईओ

श्री सैम्युअल जोसेफ जेबराज

उप प्रबंध निदेशक

श्री सुरेश खटनहार

उप प्रबंध निदेशक

सुश्री मीरा स्वरूप

श्री अंशुमन शर्मा

श्री राजेश कंडवाल

श्री ज्ञान प्रकाश जोशी

श्री भुवनचन्द्र बी. जोशी

श्री समरेश परिदा

श्री एन. जंबुनाथन

श्री दीपक सिंघल

श्री संजय गोकुलदास कल्लापुर

सुश्री पी.वी. भारती

डाउनलोड

नेतृत्व टीम (कार्यपालक निदेशक)

श्री पी. सीताराम

डॉ. सौम्य एस. बॅनर्जी

श्री माधव फड़के

श्री अजय शर्मा

श्री शैलेंद्र नाडकर्णी

श्री वी. नारायणमूर्ति

श्री जॉर्टी चाको

श्री प्रदीप कुमार दास

श्री अशोक कुमार गौतम

श्री अजय नाथ झा

श्री राजीव कुमार

श्री नागराज गारला

श्रीमती बलजिंदर कौर मंडल

श्री अनिल सी. राज

श्री शलील आवले

श्री सुनित सरकार

श्री संजय देशपांडे

डाउनलोड

अध्यक्ष का संदेश

चुनौतियों के बीच कुछ कर दिखाना है


पिछले कुछ वर्षों में अपने तुलन-पत्र को मजबूत बनाने के लिए बैंक द्वारा उठाए गए ठोस कदमों तथा व्यवसाय में अधिकतम और स्थिर वृद्धि दर हासिल करने पर दिए गए विशेष ध्यान की झलक वित्तीय वर्ष 2020-21 के इसके कार्यनिष्पादन में देखी जा सकती है.

एम. आर. कुमार

अध्यक्ष

प्रबंध निदेशक एवं सीईओ का संदेश

उभरती परिस्थितियाँ. अनुकूल रणनीति


इस महामारी के समय आपके बैंक ने निर्बाध बैंकिंग सेवाएं सुनिश्‍चित करने, विभिन्न परिवारों को वित्तीय राहत प्रदान करने तथा कारोबार के लिए कार्यशील पूंजी का प्रवाह सुनिश्‍चित करने के लिए अपनी प्रभावी तत्परता दिखाई.

राकेश शर्मा

प्रबंध निदेशक एवं सीईओ



बैंक के संप्रेषण बिंदु

भौगोलिक मानचित्र पर परिचालन के बढ़ते कदम

यथा 31 मार्च 2021 को

1,884

देशी शाखाएँ

3,388

एटीएम

1

अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग इकाई (आईबीयू) गिफ्ट सिटी, गांधीनगर, गुजरात

1

दुबई इंटरनेशनल फायनेंशियल सेंटर (डीआईएफसी), दुबई में स्थित समुद्रपारीय शाखा

कुछ प्रमुख गतिविधियां

विगत वर्ष की झलकियां

श्री राकेश शर्मा, एमडी एवं सीईओ रीडर्स डाइजेस्ट के ग्राहक सर्वे पर आधारित ‘निजी क्षेत्र के बैंक’ श्रेणी में ‘ट्रस्टेड ब्रांड अवार्ड 2020’ प्राप्त करते हुए.

श्री राकेश शर्मा, एमडी एवं सीईओ डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए.

श्री राकेश शर्मा, एमडी एवं सीईओ ‘आईडीबीआई स्वर्ण कलश’ - विशेष गोल्ड लोन शाखाओं के शुभारंभ पर दीप प्रज्ज्वलन करते हुए. साथ में उपस्थित हैं श्री सैम्युअल जोसेफ जेबराज, डीएमडी एवं श्री सुरेश खटनहार, डीएमडी.

महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी से कोविड-19 महामारी के दौरान मानवीय सेवाओं के लिए मुंबई में प्रशंसा पत्र प्राप्त करते हुए श्री सुरेश खटनहार, उप प्रबंध निदेशक एवं श्री प्रदीप कुमार दास, कार्यपालक निदेशक.

श्री सुरेश खटनहार, उप प्रबंध निदेशक ने नरीमन पॉइंट, मुंबई में केवाईसी हब का उद्घाटन किया.

आईडीबीआई बैंक ने अपनी हिंदी पत्रिका ‘विकास प्रभा’ के लिए एसोसिएशन ऑफ बिजनेस कम्युनिकेटर्स ऑफ इंडिया (एबीसीआई) द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में तीन पुरस्कार (एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य) जीते.

कोविड-19 पहल


मदद के लिए उठे हाथ

आईडीबीआई बैंक के महाराष्ट्र राज्य के कर्मचारियों की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान के रूप में महाराष्ट्र के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री अजीत पवार को ` 23.09 लाख (एक दिन का वेतन) की राशि सौंपी गई.

आईडीबीआई बैंक के अहमदाबाद अंचल कार्यालय के कर्मचारियों की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान के रूप में गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री विजय रूपानी को ` 2.52 लाख (एक दिन का वेतन) की राशि सौंपी गई.

वायनाड, केरल में स्थित कलपट्टा शाखा के अधिकारियों ने पुलिस और आरटीओ कर्मचारियों को जलपान के पैकेट वितरित किए.

भारत सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) का चिचगढ़, नागपुर, महाराष्ट्र में लाभ उठाते हुए पीएमजीकेवाई ग्राहक.

झारखंड राज्य के आईडीबीआई बैंक के कर्मचारियों की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान के रूप में
श्री राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय को ` 2.97 लाख (एक दिन का वेतन) की राशि सौंपी गई.

उत्तराखंड राज्य के आईडीबीआई बैंक के कर्मचारियों की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान के रूप में उत्तराखंड के तत्कालीन माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को ` 74,000 (एक दिन का वेतन) की राशि सौंपी गई.

भारत सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) का चक सरदारपुरा, राजस्थान में लाभ उठाते हुए पीएमजीकेवाई ग्राहक.

अगरतला शाखा, त्रिपुरा के अधिकारियों ने लॉकडाउन के दौरान कमजोर वर्ग के लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की.

डाउनलोड केंद्र

वार्षिक रिपोर्ट 2020-21

निदेशकों की रिपोर्ट

प्रबंध विवेचना एवं विश्‍लेषण

कॉरपोरेट अभिशासन रिपोर्ट

एकल वित्तीय विवरण

समेकित वित्तीय विवरण