आई-कैश संग्रहण योजनाएं - आईडीबीआई बैंक आई-कैश संग्रहण योजनाएं

अवलोकन

आईडीबीआई बैंक चुनिंदा केंद्रों पर अपने नेटवर्क के माध्यम से संग्रहण करता है. इस कार्य को और भी बेहतर बनाने की दृष्टि से बैंक ने कुछ और अभिनिर्धारित संपर्ककर्ता बैंकों के साथ भी गठजोड़ किया है.

प्रौद्योगिकी के सहयोग और शाखाओं के नेटवर्क के कारण सीएमएस के बहुत से लाभ हैं. जैसेकि निधियों को तुरंत देख पाना, निधियो की एक ही खाते में पूलिंग, साथ ही ग्राहक की आवश्यकताओं के अनुकूल खातों में संग्रहण, ग्राहक की आवश्यकताओं के अनुकूल एमआईएस रिपोर्ट आदि. ग्राहक पूल में रखी निधियो का प्रभावी तरीके से नियोजन कर अपने प्रतिलाभ को अधिकतम कर सकते हैं. सीएमएस योजनाएं प्राप्य व देय राशियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने में भी ग्राहक को मदद प्रदान करती हैं.

हम विभिन्न योजनाओं के ज़रिए स्थानीय व बाहरी चेकों का संग्रहण करते हैं. हमारी संग्रह योजनाएं संग्रह के स्वरूप (स्थानीय अथवा बाहरी ) और स्थान (आईडीबीआई लोकेशन या साझेदार बैंक की लोकेशन ) के आधार पर तैयार की गई हैं जिसके ब्योरे नीचे दिये गये हैं:

स्थानीय संग्रहण:
  • त्वरित : आईडीबीआई बैंक लोकेशन पर देय लिखतों का स्थानीय संग्रहण
  • अंतरण : आईडीबीआई बैंक पर आहरित चेकों का संग्रहण
  • त्वरित पहुँच : साझेदार बैंक नेटवर्क पर देय लिखतों का स्थानीय संग्रहण
बाहरी संग्रहण
  • स्विफ्ट : आईडीबीआई बैंक की किसी भी लोकेशन पर देय लिखतों का बाहरी संग्रहण
  • अधिकतम पहुंच : साझेदार बैंक के नेटवर्क पर देय लिखतों का बाहरी संग्रहण
  • दूर दराज के स्थान: बाहरी लिखत आहरणकर्ता बैंक को संग्रहण आधार पर भेजना
त्वरित (स्पीड) समाशोधन
  • रिज़र्व बैंक के त्वरित समाशोधन में सहभागी सीबीएस नेटवर्क से जुड़े बैंकों/शाखाओं पर आहरित लिखतों का बाहरी संग्रहण
नकद संग्रहण:
  • ग्राहकों को आईडीबीआई शाखा के स्थानों पर तथा जहां आईडीबीआई की शाखाएं नहीं है वहां संपर्ककर्ता बैंकों के माध्यम से नकदी पिक अप की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.