प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
पीएमएसबीवाई की शुरुआत बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के सहयोग से की गई है.
इस योजना का लाभ स्वतः डेबिट के लिए सहमत बचत बैंक खाता धारक और एकल गैर-संस्थागत खाता धारक उठा सकते हैं.
यह 2 लाख रु. की दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करता है
12 रु. का समान वार्षिक प्रीमियम, चाहे योजना में शामिल होने की तारीख कोई भी हो
1 वर्ष के लिए कवर
18 वर्ष से 70 वर्ष तक की आयु वाले व्यक्तियों के लिए
योजना के अंतर्गत 1 जून 2015 से 31 मई 2016 तक कवर प्रदान किया जाएगा.
31 मई 2016 को योजना के अंतर्गत समान कवर की समाप्ति
प्रति वर्ष नवीकरण
प्रति खाता केवल 1 पीएमएसबीवाई कवर
यदि कोई ग्राहक विभिन्न खातों के अंतर्गत बीमा कवर लेता है तो प्रीमियम की राशि जब्त कर ली जाएगी
योजना विवरण
एफएक्यू
फॉर्म
नामांकन
दावा
दावा प्रक्रिया प्रवाह