|
|
आयु और अभिदान के आधार पर अभिदाताओं को प्रतिमाह 1000 रु. से 5000 रु. तक की नियत पेंशन |

|
पात्र आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है |

|
अटल पेंशन योजना (एपीवाई) में ऐसे सभी बैंक खाता धारक के लिए है जो अपने बचत बैंक खाते से स्वतः डेबिट के लिए सहमत हैं. |

|
केंद्र सरकार भी नीचे उल्लिखित मानदंडों के आधार पर 5 वर्ष की अवधि के लिए कुल अभिदान का 50% अथवा 1000/- रु., जो भी कम हो, का सह-अभिदान करेगी. |
|
1. 01 जून 2015 से 31 दिसंबर 2015 के दौरान एनपीएस से जुड़ने वाले |
|
2. सामाजिक सुरक्षा योजना के सदस्य न हो |
|
3. आयकर भुगतान करने वाले न हो |
|