SCROLL DOWN
पिछले पाँच वर्षों से मिल रही चुनौतियों से पार पाते हुए आईडीबीआई बैंक ने गहन बदलाव की पटकथा लिखते हुए बैंकिंग परिदृश्य के एक सशक्त उम्मीदवार के रूप में उभरने में सफलता पाई है. बैंक अपनी बहु-आयामी रणनीति के तहत लाभप्रदता हासिल करने और अपने हितधारकों के लिए मूल्य सृजन की दिशा में निरंतर आगे बढ़ना चाहता है.
हाल ही में गुजरा यह साल आईडीबीआई बैंक की राह में मील का पत्थर साबित हुआ है, क्योंकि लगातार पाँच साल तक हानि उठाने के बाद अब इसने एक बार फिर मुनाफा दर्ज किया है. कोविड-19 सहित कई प्रकार की कठिन चुनौतियों का सामना करने के बावजूद बैंक अपनी रणनीति पर कायम रहा और अपने हितधारकों के मूल्य संवर्धन के अपने घोषित लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ता रहा.
अध्यक्ष का संदेश
![]()
पिछले कुछ वर्षों में अपने तुलन-पत्र को मजबूत बनाने के लिए बैंक द्वारा उठाए गए ठोस कदमों तथा व्यवसाय में अधिकतम और स्थिर वृद्धि दर हासिल करने पर दिए गए विशेष ध्यान की झलक वित्तीय वर्ष 2020-21 के इसके कार्यनिष्पादन में देखी जा सकती है.![]()
एम. आर. कुमार
अध्यक्ष
प्रबंध निदेशक एवं सीईओ का संदेश
![]()
इस महामारी के समय आपके बैंक ने निर्बाध बैंकिंग सेवाएं सुनिश्चित करने, विभिन्न परिवारों को वित्तीय राहत प्रदान करने तथा कारोबार के लिए कार्यशील पूंजी का प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रभावी तत्परता दिखाई.![]()
राकेश शर्मा
प्रबंध निदेशक एवं सीईओ
देशी शाखाएँ
एटीएम
अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग इकाई (आईबीयू) गिफ्ट सिटी, गांधीनगर, गुजरात
दुबई इंटरनेशनल फायनेंशियल सेंटर (डीआईएफसी), दुबई में स्थित समुद्रपारीय शाखा